‘एक शाम सांवरे सलोने के नाम’ कार्यक्रम में गायकों ने श्याम के भजनों की दी प्रस्तुति

302

भजन संध्या में गायकों ने एक से बढ़कर एक भजनों की सुंदर प्रस्तुति पर जब ताल छेड़ी तो दर्शक अपने को नहीं रोक पाए। इस दौरान वे देर तक जमकर झूमते रहे। मौका था सेक्टर-6 स्थित हुडा कम्युनिटी सेंटर में गुरुवार को एक शाम सांवरे सलोने के नाम कार्यक्रम का, जिसमें दिल्ली से आए श्री श्याम सखा मैत्री परिवार के गायकों ने श्याम के भजनों की प्रस्तुति से समां बांध दिया।

शाम करीब 7 बजे भजन संध्या की शुरुआत सोनू सिंगला ने गणेश वंदना से किया। शुभारंभ खाटू श्याम की ज्योति प्रचंड करने के साथ किया गया। च्यवन ऋषि परिवार ने ज्योति प्रचंड किया। इसके बाद एक के बाद सुंदर भजनों की प्रस्तुति से पूरा परिसर भक्तिमय हो गया। इस दौरान हरमिंदर सिंह रोमी के भजन बोझ परिवार का तू सांवरे पार छोड़ दे… भजन पर श्रद्धालु झूम उठे। सोनू सिंगला ने भजन सुनाकर सभी मंत्रमुग्ध कर दिया। देर तक चले भजन संध्या में श्रद्धालु थिरकते रहे। भजन संध्या के बाद भंडारा लगाया गया, जिसका प्रसाद सभी ने ग्रहण किया। इस मौके पर सुरेश गर्ग , विजय गर्ग, मुकेश गोयल, प्रवीण सिंघल, अमरजीत गर्ग आदि मौजूद रहे।

Comments are closed.