PWD रेस्टहाउस में राजपूत समाज की बैठक हुईं।

142

PWD रेस्टहाउस में राजपूत समाज की बैठक हुईं।जिसमें हिन्दु समाज के ओर लोग भी मौजूद रहे। राजपूत सभा बहादुरगढ़ के अध्यक्ष दिनेश सिंह शेखावत के नेतृत्व में फ़ैसला लिया गया कि कल सुबह 11 बजे सभी रेस्ट हाउस से लाल चोक तक मार्च करके लाल चौक पर संजय लीला भंसाली का पुतला फूँक कर अपना विरोध दर्ज कराएँगे। संजय लीला भंसाली अपनी फ़िल्मों को हिट कराने के लिए हमेशा विवादित फ़िल्मे ही बनाता है ओर इतिहास के साथ छेड़छाड़ करके समाज को बाँटकर दुर्भावना फैलाने की कोशिस करता है। शेखावत जी ने कहा कि हम समाज में भाईचारे को बरक़रार रखते हुए शान्तिपूर्ण तरीक़े से प्रदर्शन करेंगे ओर प्रदर्शन के माध्यम से बहादुरगढ़ सिनेमा मालिकों से अपील करते है कि बहादुरगढ़ में इस फ़िल्म को प्रद्रसित ना किया जाए।
समस्त हिन्दु समाज से आग्रह है कि समय से आके अपनी उपस्तिथि दर्ज कराए।

इसमें मौजूद रहे: दिनेश सिंह शेखावत, सतबीर सिंह चौहान, विजय सिंह शेखावत, मलखान भाटी, सुधीर शेखावत, सन्दीप चौहान, नरेश रोहिल्ला, कृष्ण कांत, पण्डित राजेश, सुभाष तहलान,सूर्यभान, रामबिलास सिंह, जय सिंह, धर्मेन्द्र राठौड़,पंजाब सिंह ओर नरेश पाल आदि अनेको लोग उपस्थित रहे।

Comments are closed.