हिसार में मां ने बेटी को मारकर किया सुसाइड:बिटिया को कोई बाद में तंग न करे इसलिए गला घोंटा

124

हिसार 

हरियाणा में हिसार के गांव कुलेरी में 3 साल की बेटी की गला घोंटकर हत्या करने के बाद मां ने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। महिला की पहचान कविता और बेटी जिया के रूप में हुई है। महिला ने सुसाइड नोट अपने पेट पर चिपकाया हुआ था। मंगलवार को महिला का संस्कार कर दिया गया, जबकि बच्ची को दफना दिया गया।

पुलिस ने इस मामले में मृतका के चाचा दलीप के बयान पर पति विजेंद्र, ससुर मेहताब, देवर रविंद्र, ननद सुमेसता, ननद की लड़की के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है। वहीं मृतका के खिलाफ भी बच्ची की हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मृतका का पति विजेंद्र अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में नौकरी करता है।

सुसाइड से पहले पेट पर चिपकाया सुसाइड नोट
कविता ने फंदा गलाने से पहले पेट पर प्लास्टर से सुसाइड नोट चिपकाया था। इस सुसाइड नोट पर लिखा था कि उसे उसका देवर रविंद्र, ननद सुमेसता, ननद की लड़की तंग करती है। इससे वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगी। उसकी मौत के लिए देवर, ननद व ननद की लड़की जिम्मेदार है। महिला ने कागज पर टुकड़े पर अपनी मौत का कारण यही लिखा है। सुसाइड नोट को पुलिस ने बरामद कर लिया है।

Comments are closed.