हिसार में बरवाला पंचायत समिति का चुनाव शुरू:महिला चेयरपर्सन का किया जाएगा चयन

7

हिसार

हरियाणा की हिसार की बरवाला पंचायत समिति में चेयरपर्सन का चुनाव आज होगा। इस बार महिला उम्मीदवार का ही चेयरपर्सन के लिए चयन होगा। वहीं इस चुनाव को चुनौती देते हुए मौजूदा चेयरमैन सतीश खेदड़ ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। जिस पर 15 फरवरी को सुनवाई होगी। बरवाला पंचायत समिति में 30 में से 13 महिला सदस्य है।

बता दें कि हरियाणा के हिसार और पंचकूला में बरवाला शहर है। दोनों का एक नाम होने का खामियाजा पंचायत समिति चेयरमैन को भुगतना पड़ेगा, क्योंकि एक में चेयरमैन का पद महिला और दूसरे में पुरुष के लिए था। परंतु दोनों जगहों पर पुरुष चेयरमैन बन गए। अब पंचायत निदेशालय ने जिले के DC को चेयरमैनों को चार्ज न देने के आदेश दिए हैं।

दोनों जगह बन गए थे पुरुष चेयरमैन
हरियाणा के दो ब्लॉक के नाम एक जैसे होने पर पंचायती समिति के चेयरमैन को लेकर विवाद हो गया। प्रदेश का एक बरवाला कस्बा पंचकूला जिले में हैं और दूसरा बरवाला हिसार जिले में। एक बरवाला में चेयरमैन का पद महिला के लिए आरक्षित था, जबकि दूसरे में पुरुष के लिए। परंतु दोनों में पुरुष ही चेयरमैन बन गए। महिला का हक छीन लिया गया। ऐसे में अब चुनाव आयोग ने दोनों जिलों के डीसी को पत्र लिखकर निर्वाचित चेयरमैन को चार्ज न देने का पत्र जारी किया है।

Comments are closed.