पानीपत में चिकन कॉर्नर संचालक पर फायरिंग:भागकर बचाई जान; बदमाश फोन कर बोला- 20 लाख दे,
पानीपत
हरियाणा के पानीपत जिले के गांव उग्राखेड़ी में चिकन कॉर्नर संचालक पर गांव के रहने वाले अपराधी किस्म के आरोपी ने गोली चला दी। गनीमत रही कि युवक बाल-बाल बच गया। इसके बाद बदमाश ने फोन कर चिकन कॉर्नर संचालक से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
चांदनीबाग थाना पुलिस को दी शिकायत में अभिषेक ने बताया कि वह गांव उग्राखेड़ी का रहने वाला है। 5 फरवरी की रात करीब 9:55 बजे वह अपनी गाड़ी में सवार होकर अपने गांव के ही साथी अमित के साथ घर पर आया था। वह उसे उसके घर के बाहर उतार रहा था।
गांव के ही युवक ने चलाई गोली
उसकी गाड़ी रुकी हुई थी। इसके दौरान गाड़ी के सामने स्कूटी सवार गांव का ही आजाद उर्फ साडी आया। जिसने बंदूक निकाली और उस पर फायर कर दिया। अभिषेक का कहना है कि वह गाड़ी से नीचे उतर कर भाग निकला और उसने भागते-भागते डायल 112 पर कॉल की।
Comments are closed.