कैथल में सहपाठियों ने की थी बच्चे की हत्या:9वीं के 4 नाबालिग छात्र गिरफ्तार;

6

कैथल

हरियाणा के कैथल के चीका के गांव रिवाड जागीर में 13 साल के बच्चे सुमित की हत्या के मामले में सोमवार को सनसनीखेज खुलासा हुआ। उसके चार नाबालिग दोस्तों ने ही उसकी हत्या कर शव को जंगल में मिट्टी में दबा दिया था। पांचों एक साथ कक्षा 9वीं में पढ़ते थे। सुमित को कबड्‌डी खेलने के बहाने बुलाकर वारदात को अंजाम दिया गया। सीआईए ने चारों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

चारों में 2 की उम्र 14 साल

एसपी मकसूद अहमद ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि सुमित की हत्या उसके साथ पढ़ने वाले 4 दोस्तों ने ही की है। इसमें दो हत्यारोपियों की आयु 14-14 साल है। जबकि एक की 16 व एक अन्य की आयु 17 साल है। इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये सभी किशोर मृतक सुमित के पड़ोसी है।

Comments are closed.