आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर जेजेपी ने कसी कमर,
चंडीगढ
हरियाणा में गुरुग्राम, मानेसर और फरीदाबाद नगर निगम में होने वाले चुनाव को लेकर जननायक जनता पार्टी तैयारियों में जुट गई है। जेजेपी द्वारा जहां फील्ड में तैयारी जारी है तो वहीं शीर्ष नेता मंथन करके चुनावी रणनीति तैयार करने में लगे हुए हैं।
इसी कड़ी में सोमवार को दिल्ली में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गुरुग्राम और मानेसर नगर निगम को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की और विस्तारपूर्वक चर्चा की। बैठक में गुरुग्राम जिले के तमाम वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बैठक में जेजेपी द्वारा गुरूग्राम और मानेसर नगर निगम चुनाव को लेकर वरिष्ठ नेताओं की ड्यूटियां लगाते हुए दो कमेटियों का गठन किया गया। यह दोनों चुनावी समितियां गुरुग्राम और मानेसर में वार्ड स्तर पर पहुंचेगी और आगामी 10 दिनों में पूरी जानकारी के साथ संभावित उम्मीदवारों की सूची तैयार करेगी और आगामी बैठक में यह रिपोर्ट पार्टी के शीर्ष नेताओं के समक्ष पेश करेगी।
Comments are closed.