दो दिन से बढ़ा तापमान फसलों के अनुकूल नहीं

7

 बहादुरगढ़

मौसम में अचानक बदलाव से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आई हैं। अभी तक तो मौसम फसलों के अनुकूल है, लेकिन अब दो दिनों से तापमान में उछाल दर्ज किया गया है। कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि जिस तेजी से तापमान बढ़ा है, यदि यह क्रम जारी रहा तो फसलों को दिक्कत आ सकती है।

इस बार क्षेत्र में 25 हजार हेक्टेयर से ज्यादा रकबे में गेहूं और करीब 10 हजार हेक्टेयर में सरसों की बिजाई की गई है। अभी तक मौसम फसलों के अनुकूल रहा है। पिछले महीने हल्की-फुल्की बरसात भी हुई। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आखिर तक मौसम मेहरबान रहता है तो उत्पादन औसत से जयादा होगा, लेकिन अब मौसम का रंग बदलना इस उम्मीद को धुंधली कर रहा है।

पिछले साल ज्यादा बारिश से खराब हो गई थी फसल

क्षेत्र में पिछले साल सर्दी में ज्यादा बरसात की वजह से गेहूं की फसल खराब हो गई थी। ऐसे में इस बार किसानों को पिछले साल का नुकसान पूरा होने की भी उम्मीद है। कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि फरवरी के आखिर तक हल्की ठंड बनी रहनी चाहिए।

Comments are closed.