इंस्टाग्राम पर युवती से दोस्ती महंगी पड़ी:हिसार में युवक को मिलने बुलाया
हिसार
हरियाणा के हिसार में भिवानी से युवती को मिलने पहुंचे युवक की कई युवकों ने धुनाई कर डाली। दरअसल, युवक की दोस्ती एक दिन पहले इंस्टाग्राम पर एक लड़की से हुई। चैट के दौरान लड़की ने उसे मिलने के लिए हिसार बुला लिया। बताए गए स्थान पर युवक उसका इंतजार कर ही रहा था कि इतने में कुछ युवक वहां आए। उन्होंने उसके साथ मारपीट की।
फतेहाबाद के रहने वाले सुमित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह वर्तमान में भिवानी के सिवानी मंडी में रह रहा है। बीती रात उसके पास कशिश शर्मा नामक लड़की के नाम से कॉल आई। इसके बाद मैसेज पर हेल्लौ का मैसेज आया। देर रात तक उनकी मैसेज पर बात होती रही। लड़की ने उसे मिलने के लिए हिसार बुला लिया। उसने कहा कि जहां तुम कहोगे, मैं वहां चलने को तैयार हूं। वह अपनी दोस्त को भी साथ ले आएगी।
Comments are closed.