कैथल में मिट़्टी में दबा मिला बच्चे का शव:

4

कैथल

हरियाणा में कैथल के चीका के गांव रिवाड़ जागीर में 13 वर्षीय बच्चे का शव जंगल में मिट्‌टी में दबा हुआ मिला। देखने में ऐसा लग रहा था कि बच्चे की हत्या कर शव को दफनाया गया है। शव की सूचना पाकर आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। अभी तक बच्चे की पहचान नहीं हो पाई है। पहचान को लेकर चीका पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मौके पर SFL टीम को बुलाया गया है

पैर के अंगूठे दिखाई दिए
मिली जानकारी के अनुसार, गांव का ही सतीश जंगलों के पास अपने खेत में गया हुआ था। रास्ते में उसे जंगल के खाली मैदान में बच्चे के पैर के अंगूठे मिट्‌टी में दबे हुए दिखाई दिए। इसके बाद उसने अन्य ग्रामीणों को घटना की सूचना दी। मौके पर पुलिस को भी बुलाया गया।

चीका SHO सतीश कुमार ने बताया कि गांव रिवाड़ जागीर में एक बच्चे के शव को दफनाया गया था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवाया जाएगा। अभी तक बच्चे की पहचान नहीं हो सकी है।

Comments are closed.