13 को लोहड़ी पर बंद रहेगी भारत जोड़ो यात्रा, 12 को 25 किमी चलेंगे राहुल

5

अंबाला शहर : राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 13 जनवरी को नहीं होगी। कांग्रेस के लोकसभा सदस्य एवं यात्रा इंचार्ज जयराम रमेश ने सैनी भवन अंबाला शहर में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान यह बात कही। जयराम रमेश ने कहा कि राहुल गांधी यहां से अमृतसर में स्वर्ण मंदिर चले गए हैं वहां पर वह ढाई घंटे रूकेंगे। जयराम ने कहा कि राहुल गांधी दो चरणों में रोजाना 25 किलोमीटर का सफर तय कर रहे हैं। वह सुबह 14 किलोमीटर चलते हैं जबकि दोपहर व शाम को 11 किलोमीटर। लेकिन राहुल गांधी 12 जनवरी को 25 किलोमीटर सफर सुबह के समय ही तय करेंगे।

दोपहर बाद यात्रा नहीं होगी

उन्होंने बताया कि 13 जनवरी यानी लोहड़ी पर्व पर भारत जोड़ो यात्रा का विश्राम रहेगा। मंगलवार सुबह 11 बजे ही राहुल गांधी अंबाला शहर से अमृतसर के लिए रवाना हो गए थे। राहुल गांधी की पैदल यात्रा शंभू बोर्डर तक पैदल जानी थी लेकिन आखिरी समय में इसे बदल दिया गया व राहुल सीधे अमृतसर रवाना हो गए। राहुल गांधी ने किसी भी प्रकार का कोई बयान भी नहीं दिया।

Comments are closed.