शहर के नजफगढ़ रोड पर स्थित चौगान माता मंदिर पर रविवार को हवन यज्ञ एवं भंडारा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। चौगान माता के हवन यज्ञ पूर्व चेयरमैन कर्मबीर राठी ने यजमान के रूप मे करवाया। गुरुकुल की कन्याओं और आत्मशुद्धि आश्रम के शिष्यों और स्वामी धर्म मुनि महाराज, बहन कलावती, रामानंद महाराज व अन्य महात्माओं ने हवन यज्ञ कराया। हवन यज्ञ में कर्मबीर राठी व चौगान माता मंदिर सेवा समिति के सदस्यों व श्रद्धालुओं ने आहुति डाली। हवन यज्ञ के उपरांत कन्या पूजन के दौरान कर्मबीर राठी ने कहा कि सच्चें मन से जो भी भक्त चौगान माता मदिर में अपनी मन्नत मांगता है उसकी मनोकामना चौगान माता अवश्य पूरी करती है। चौगान माता पर दूर -दूर से श्रद्धालु पूजा अर्चना करने व वार्षिक भंडारा व हवन यज्ञ कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचते है। इस अवसर पर कन्हैयालाल राठी,राजबीर परनाला, महेंद्र राठी, अजीत राठी, महावीर सिंह, समिति प्रधान रमेश राठी, भूपेंद्र राठी,किशन प्रधान, रायसिंह, पवन सैनी, नेहरू राठी, अमित राठी, सुमित राठी, मनोज कुमार, मोनू शर्मा, रोहतास, सिद्धार्थ कुमार, प्रवीण कुमार, मोनू राठी, अर्जुन राठी सहित अनेक माता भगत उपस्थित थे। भंडारे में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
फोटो कैप्शन 1,2 :- चौगान माता पर आयोजित हवन यज्ञ में आहुति डालते हुए कर्मबीर राठी व मंदिर समिति के सदस्य।
फोटो कैप्शन 3 :-चौगान माता पर आयोजित भंडारें से पूर्व कन्याओं को भोजन कराते हुए पूर्व चेयरमैन कर्मबीर राठी।
Comments are closed.