Gujarat Result 2022: जहां मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी को रावण कहा, उस सूरत की विधानसभा सीटों पर क्या हुआ?
Gujarat Result 2022: जहां मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी को रावण कहा, उस सूरत की विधानसभा सीटों पर क्या हुआ?
गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणाम पर हर किसी की नजर बनी हुई है। रुझानों से तय हो गया है कि भाजपा गुजरात में ऐसा रिकॉर्ड बनाने जा रही है, जिसे तोड़ पाना विपक्षी दलों के लिए काफी मुश्किल होगा।
विस्तार
गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणाम पर हर किसी की नजर बनी हुई है। रुझानों से तय हो गया है कि भाजपा गुजरात में ऐसा रिकॉर्ड बनाने जा रही है, जिसे तोड़ पाना विपक्षी दलों के लिए काफी मुश्किल होगा। हालांकि, इस बीच वे बयान एक बार फिर चर्चा में हैं, जो चुनाव प्रचार के दौरान सुर्खियों में बने रहे। इनमें से एक बयान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का भी है, जो उन्होंने सूरत में प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दिया था। अब देखना यह है कि इस बयान से सूरत की सभी 12 विधानसभा सीटों पर क्या असर रहा? इस बयान से भाजपा को फायदा पहुंचा या कांग्रेस को कोई भी नुकसान नहीं हुआ।
Comments are closed.