Exit Poll 2022: जब एग्जिट पोल के उलट आए नतीजे? सभी दावे हुए फेल

Exit Poll 2022: जब एग्जिट पोल के उलट आए नतीजे? सभी दावे हुए फेल

6

वैसे तो एग्जिट पोल्स की पोल करीब-करीब सभी चुनावों में खुलती जा रही है, फिर भी मतगणना से पहले एक रोचकता जरूर एग्जिट पोल्स के आंकड़ों को लेकर बनी रहती है। कई बार एग्जिट पोल्स बिल्कुल उल्टे साबित हुए हैं तो कभी-कभी यह सत्यता के करीब भी पहुंच जाते हैं। गुजरात, हिमाचल प्रदेश के अलावा इस बार दिल्ली नगर निगम चुनाव (एमसीडी) ने भी लोगों के मन में उत्सुकता जगाई हुई है। खास बात यह है कि तीनों ही राज्यों में तीन ही पार्टियां मुकाबले में हैं। गुजरात में जहां सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा को एकतरफा जीत का अनुमान लगाया गया है, वहीं हिमाचल प्रदेश में भाजपा-कांग्रेस के बीच रोचक फाइट देखने को मिल सकती है। तो वहीं, एमसीडी में सत्ता बदलने और आम आदमी पार्टी को एकतरफा जीत मिलने का अनुमान सत्य के करीब नजर आ रहा है।

 

Comments are closed.