माउंट व्यू ने 1-0 से जीता फुटबाल का फाइनल

392

गांव मेहंदीपुर में आयोजित तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता संपन्न हुई। शानदार प्रदर्शन करते हुए माउंट व्यू एकेडमी की टीम ने लोवा खुर्द को हराकर प्रतियोगिता अपने नाम की। डिस्ट्रिक फुटबाल एसोसिएशन की ओर से गांव मेहंदीपुर डाबोदा में अंडर-14 फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 12 जनवरी से शुरू हुई प्रतियोगिता में जिलेभर के स्कूल, क्लबों व गांवों की 20 से अधिक टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन रविवार को निर्णायक मुकाबले हुए। जटखेड़ी, बादली, मेहंदपुर डाबोदा, माउंट व्यू, लोवा खुर्द आदि टीमों के खिलाडिय़ों ने दम दिखाया। पहला मैच जटखेड़ी व बादली के बीच हुआ। बेहद ही रोमांचक यह मैच बराबरी पर छूट गया। इसका फैसला पैनल्टी शूट से हुआ। जिसमें 4-3 से जटखेड़ी ने जीत दर्ज की। दूसरा मुकाबला मेहंदीपुर डाबोदा नर्सरी व माउंट व्यू के बीच हुआ। जोरदार प्रदर्शन करते हुए माउंट व्यू ने 2-0 से जीत दर्ज की। पहला सेमीफाइनल लोवा खुर्द व खेड़ी जट के बीच हुआ। इस मुकाबले में 1-0 से दर्ज कर लोवा कलां ने फाइनल में प्रवेश किया। उधर, दूसरा सेमीफाइनल में माउंट व्यू व बादली के बीच हुआ। यह मैच माउंट व्यू ने 1-0 से जीत लिया।

विजेता टीम को किया सम्मानित

फाइनल में लोवा खुर्द व माउंट व्यू की टीमें आमने-सामने हुई। प्रतियोगिता का फाइनल मैच बेहद ही रोमांचक था। दोनों टीमों ने जीत के लिए खूब संघर्ष किया। अंतत: माउंट व्यू ने 1-0 से लोवा खुर्द को हराकर प्रतियोगिता जीत ली। एसोसिएशन के अध्यक्ष तस्वीर सिंह राठी और सचिव सुरेश राठी व डाबोदा व मेहंदीपुर डाबोदा के सरपंचों ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया। इस मौके पर युद्धवीर भारद्वाज फूलकंवार व प्रदीप आदि भी उपस्थित थे।

Comments are closed.