बहादुरगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की जनक्रंति रथ
यात्रा हरियाणा प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता परिर्वतन का
काम करेगी,क्योंकि प्रदेश की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों की पोल
जनता के समक्ष पूर्ण रूप से खुल चुकी है। यह बात पूर्व विधायक राजेंद्र
सिंह जून ने हलके से वाहनों का काफिला लेकर होडल में आयोजित जनक्रांति रथ
यात्रा में होडल रवाना होते हुए कही। जून ने कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र
हुड्डा हरियाणा में सत्ता परिवर्तन का आगाज आज होडल से जनक्रंति रथ
यात्रा का शुभारंभ करके करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के
कार्यकाल में हरियाणा शिक्षा, चिकित्सा, खेलों सहित अनेक क्षेत्रों में
नंबर वन था मगर पिछले तीन साल से ज्यादा के समय से प्रदेश की नकारा व
अनुभवहीन मनोहरलाल खट्टर की सरकार ने प्रदेश को सभी क्षेत्र में पीछे
धकेलने का काम किया है। राजेंद्र जून ने कहा कि भाजपा ने युवाओं,
किसानों, व्यापारियों, श्रमिकों, कर्मचारियों सहित आमजन से अनेक वादे किए
थे मगर सत्ता हाथ लगते ही भाजपा ने अपने सभी चुनावी वादे ठंड़े बस्ते में
डालकर सभी वर्गों से वादाखिलाफी करने का काम किया है। राजेंद्र जून ने
कहा हरियाणा की जनता भाजपा को वादाखिलाफी का सबक सिखाने के लिए आगामी
विधानसभा चुनाव का इंतजार कर रही है। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी
को अपनी वोट के माध्यम से जनादेश देकर हरियााणा में कांग्रेस की सरकार
बनाने का काम करेगी। पूर्व चेयरमैन तेजबीर दलाल, आजाद राठी, पार्षद
रविंद्र जाखड़, श्रीनिवास गुप्ता, टैणी प्रधान, जगदीश नंबरदार, कुलदीप
छिकारा,अशोक शर्मा, सत्ते सरपंच परनाला, बिन्दर प्रधान, दर्शन सैनी, बंटी
जून पूर्व सरपंच, धर्मबीर भगत, काला आसंड़ा, बिटटू जून लोवा, वेद जून,
राजू टांड़ाहेड़ी,नवीन बराही,सुरेंद्र पूर्व प्रधान लोहारहेड़ी, इंद्र
राठी, नारायण बराही, बलबीर खरू, सीटू बराही, दयांचद रंगा, सतबीर जून
पूर्व प्रधान नूना माजरा,एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रविंद्र जून, कृष्ण गुलिया,
प्रदीप जून, बलवान जाखोदा, नीरज जून, संजय पहलवान, सत्ते कानोंदा, राजू
जाखोदा, मुख्तयारे दलाल,देवेंद्र दहिया, संदीप दहिया, राजेश अत्री, नफे
जून,आनंद सौलधा,मंजीत दहिया, लाला निलोठी,शमशेेर हुडडा, वीरेंद्र, विजय,
प्रकाश मांडोठी,मनोज काजला, धीरज गौतम सहित भारी संख्या में कांग्रेस
कार्यकर्ता पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जून की अगुवई में होडल रवाना हुए।
फोटो कैप्शन :-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जनक्रंाति रथ यात्रा में
शामिल होने के लिए होडल रवाना होते हुए पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जून।
पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जून ने कहा कि प्रदेश के
मुख्यमंत्री मनोहरलाल आज बहादुरगढ़ में हुड्डा सरकार के दौरान शुरू हुए
विकास कार्यों का उद्घाटन करके जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे है।
हलके की जनता जानती है कि भाजपा अंर्तराष्ट्रीय स्तर का एक भी बडा
प्रोजेक्ट अपने साढ़े तीन साल के कार्यकाल में बहादुरगढ़ हलके को नही दे
पाई है। भाजपा सरकार पूर्व की कांग्रेस सरकार के विकास कार्यों पर अपने
नाम का पत्थर लगाकर झूठा श्रेय लेने का काम कर रही है। जून ने कहा कि
सीएम मनोहरलाल को बहादुरगढ़ हलके की जनता को यह बताना चाहिए कि उनकी
भाजपा सरकार ने भेदभाव का रवैया अपनाते हुए कांग्रेस कार्यकाल में मंजुर
की गई कितनी विकास की योजनाओं को रद्द किया और कितनी योजनाओं को अपने
साढ़े तीन साल के कार्यकाल में भी पूरा नही किया है।
Comments are closed.