हैलो बहादुरगढ़। तहसील से जुड़े नंबरदारों का एक और गुट बन गया है। इस गुट ने बैठक करके अपनी अलग से कार्यकारिणी बनाई है। संजय को इसका प्रधान चुना गया है। कुछ दिन पहले भी नंबरदार एसोसिएशन का चुनाव हुआ था। इसमें जगदीश नंबरदार को प्रधान चुना गया था। अब कुछ और नंबरदारों ने अपना अलग से संगठन खड़ा कर लिया है। बालोर रोड स्थित तहसील परिसर में शनिवार को बहादुरगढ़ ब्लॉक के नंबरदारो की मीटिंग आयोजित की गई। छारा के नंबरदार बलवान की अध्यक्षता में आयोजित इस मीटिंग में ब्लॉक के विभिन्न गावो के नंबरदारों ने शिरकत की। बैठक में सर्वसम्मति से खरहर के संजय नंबरदार को ब्लॉक का प्रधान चुना गया। इसके अलावा सुरेंद्र सोलधा, सुरेश सराय को उपप्रधान, लडरावण के जयभगवान को महासचिव, नूना माजरा के रमेश को सहसचिव, कुलासी के जयनारायण को विशेष सलाहकार, बामनौली के राकेश को प्रेस सचिव, माडोठी के बिजेंद्र को कोषाध्यक्ष, मातन के सतीश को सहकोषाध्यक्ष, कानौंदा के राजेंद्र को सलाहकार, इसरहेड़ी के वीरभान को कार्यालय सचिव बनाया गया है। महासचिव जयभगवान ने बताया कि भापड़ौदा से करण, छारा से विनोद, रणबीर, खरहर से रणबीर, आसंडा से जसबीर, रेवाड़ी खेड़ा से शक्ति, निलोठी से सुरेंद्र, जसोरखेड़ी से ओमप्रकाश, बामनोली से अनूप, जसोरखेड़ी से सत्यनारायण, मातन से विजय व खेड़ी जसौर से सुमेर को कार्यकारिणी में शामिल किया गया है।
Comments are closed.