दिल का दौरा पड़ने से श्रीदेवी का दुबई में निधन

376

बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री श्रीदेवी का शनिवार रात को दुबई में निधन हो गया. वह 54 साल की थी. वह बॉलीवुड ऐक्टर मोहित मारवाह की शादी में शरीक होने के लिए परिवार के साथ दुबई गई थीं और वहीं दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनका निधन हो गया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, श्रीदेवी का पार्थिव शरीर को आज दोपहर 2 बजे तक एयर कार्गो से मुंबई लाया जाएगा.

श्रीदेवी के परिवार में पति बोनी कपूर के अलावा उनकी दो बेटियां ख़ुशी और जाह्नवी हैं. उनके पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी शादी में शरीक होने दुबई में उनके साथ थे. वहीं उनकी बड़ी बेटी जाह्नवी शूटिंग में व्यस्तता की वजह से दुबई नहीं जा पाई थीं.

इस खूबसूरत अभिनेत्री के निधन से पूरे बॉलीवुड और देश भर में शौक का माहौल है.

Comments are closed.