पॉलिथीन के विरुद्ध साइकिल जागरूकता रैली का आयोजन 25 फ़रवरी को 

167

बहादुरगढ़। शहरवासियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए ​एक ​साइकिल जागरूकता रैली रविवार, 25 फरवरी को शहर में निकाली जायेगी। रैली प्रात: 10 बजे सब्जी मंडी परिसर, झज्जर रोड़ से आरम्भ होकर मांडोठी बाजार, गांधी चौक, मेन बाजार, रोहतक रोड़, हाऊसिंग बोर्ड सेक्टर-7, सेक्टर-6, पटेल नगर 66 फुटा रोड और ओमेक्स होती हुई पारले फैक्ट्री पर जाकर सम्पन्न होगी जहां सभी रैली प्रतिभागियों को पॉलीथिन मुक्ति की शपथ दिलाई जायेगी।

रैली की आयोजक सामाजिक संस्था क्लीन एंड ग्रीन एसोसिएशन के प्रवक्ता ने बताया कि जागरूकता रैली में सैंकड़ों साइकिल सवार भाग लेंगे जो कि लोगों को पॉलीथिन थैली का प्रयोग बंद करने, स्वच्छता अपनाने जैसे जन सरोकार से जुड़े विषयों पर लोगों को जागरूक करेंगे।

संस्था ने बहादुरगढ़ शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने की दिशा में आयोजित इस जन जागरूकता रैली में साइकिल के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए सभी सामाजिक संस्थाओं, नेताओं और शहरवासियों से आह्वान किया है। रैली की लिए सफेद कमीज या टी-शर्ट कॉमन ड्रेस कोड रखा गया है। व्हाइट कैप आयोजकों की तरफ से प्रदान की जायेगी।

 

Comments are closed.