‘हट जा ताउ पाछे नै’ आइटम सांग से सपना की बॉलीवुड में हुई एंट्री
हरियाणा की फेमस डांसर और सिंगर सपना चौधरी के चर्चे हर किसी की जुबान पर रहते हैं। बिग बॉस 11 में हिस्सा लेने वाली सपना चौधरी आजकल घर के बाहर धमाल मचा रही हैं। गुरुवार को सपना चौधरी का नया डांस वीडियो रिलीज हुआ है। जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। सपना चौधरी के ठुमके सभी लोगों के होश उड़ा रही हैं। काफी लंबे समय के बाद सपना का दमदार डांस वीडियो रिलीज हुआ है। सोशल मीडिया पर प्रिया प्रकाश वारियर के बाद सपना एक बार फिर छा रही हैं। सपना चौधरी का ये वीडियो वीरे की वेडिंग फिल्म का है। ये आइटम सॉन्ग उनके लिए बॉलीवुड में एंट्री करने के लिए अहम माना जा रहा है। ये आइटम सॉन्ग हरियाणा के फेमस हट जा ताउ पाछे नै का रिमेक है।
इनके बॉलीवुड में आने की अटकलें तो तभी से लगे जा रही थी जब ये बिग बॉस के घर में थी। हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी बिग बाॅस में अपनी अदाओं का जलवा बिखेरने के बाद अब बॉलीवुड में एंट्री कर चुकी है। सपना चौधरी के पहले आइटम नंबर का वीडियो जारी हो गया है। अब तक 4 लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं। इस गाने में सपना चौधरी का वही पुराना अंदाज देखने को मिलेगा।
सपना चौधरी ‘वीर की वेडिंग’ के नए गाने ‘हट जा ताऊ’ में नजर आ रही हैं और जमकर थिरक पर भी रही हैं। ‘वीरे की वेडिंग’ का यह गाना उनके फैन्स के लिए परफेक्ट ट्रीट है और इस गाने का पूरा अंदाज सपना चौधरी के माफिक है।
‘वीरे की वेडिंग’ को आशु त्रिखा ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में पुलकित सम्राट, जिमी शेरगिल, कृति खरबंदा, युविका चौधरी और सतीश कौशिक नजर आएंगे। फिल्म ‘वीरे की वेडिंग’ होली के मौके पर 2 मार्च को रिलीज हो रही है। दिलचस्प यह कि ‘हट जा ताऊ’ गाने पर जहां सपना चौधरी थिरकती नजर आ रही हैं, वहीं इस गाने को सुनिधि चौहान ने गाया है।
‘वीरे की वेडिंग’ का म्यूजिक जयदेव कुमार ने दिया है और लिरिक्स डॉ. देवेंद्र काफिर ने लिखी हैं। सपना चौधरी बिग बॉस के घर में आई थीं और उनकी अर्शी खान के साथ काफी खटपट भी रही थी लेकिन वे हिना खान के प्रभाव में आ गई थीं, और अपने उस तरह के हाथ नहीं दिखा सकीं जिस तरह के वे दावे कर रही थीं। फिर बहुत ही खराब अंदाज में वे घर से बाहर हो गईं।हालांकि वे अभय देओल के साथ ‘नानू की जानू’ फिल्म में भी नजर आएंगी।
Comments are closed.