इंडियन नेशनल लोकदल के झज्जर पार्टी कार्यालय पर 28 जनवरी को होने वाली इनेलो सैनिक प्रकोष्ठ के सात जिलोंंं के पदाधिकारियों की बैठक को लेकर बहादुरगढ़ पार्टी कार्यालय में पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के बहादुरगढ़ हलकाध्यक्ष सूबेदार सत्यव्रत कादियान ने हलके के पदाधिकारियों की एक बैठक ली। बैठक में जिला अध्यक्ष कर्मबीर राठी ने प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने चुनाव के दौरान सैनिकों से अनेक वादे किए थे, जिन्हें आज तक पूरा करने में भाजपा सरकार नाकाम साबित हुई है। कर्मबीर ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है। सबका साथ सबका विकास का नारा देकर सत्ता में आने वाली भाजपा सरकार अपनी जनविरोधी नीतियों के माध्यम से केंद्र व हरियाणा प्रदेश में लोगों को बर्बाद करने का काम कर रही है। बैठक में मौजूद सैनिकप्रकोष्ठ के हलकाध्यक्ष सूबेदार सत्यव्रत कादियान ने बताया कि 28 जनवरी को झज्जर स्थित पार्टी कार्यालय में सैनिक प्रकोष्ठ के जिला रोहतक, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुडगांव, नूंह,फरीदाबाद व झज्जर आदि 7 जिलों के पदाधिकारियों की एक बैठक दिन में 12 बजे आयोजित की गई है। बैठक में इनेलो पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक कर्नल रघबीर सिंह पहुंच रहे हैं। 28 जनवरी को होने वाली प्रकोष्ठ के 7 जिलों की इस बैठक में भाजपा सरकार द्वारा सैनिकों के साथ की गई वादाखिलाफी पर विचार विमर्श कर आगामी रणनीति बनाई जाएगी। इस अवसर पर सूबेदार जय भगवान, सूबेदार सतबीर सांगवान, तेज दलाल, सूबेदार यशवीर, कैप्टन दिलबाग सिंह, जगबीर रूहिल, जगत सिंह, मास्टर रामफल, राजेश तंवर पूर्व पार्षद, संजीव मलिक, दलजीत दलाल ,,हरदीप छिक्कारा, प्रमोद, गौरव सैनी, विनोद कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments are closed.