भाजपा दे रही है खिलाडिय़ों को पूरा सम्मान : नवीन सौलधा
संतुलित व्यक्तित्व के विकास के लिए अच्छे स्वास्थ्य का होना बहुत जरूरी है। खेलों से मानसिक विकास को बढावा मिलता है तथा शरीर स्वथ्य रहता है। खेलों से भाईचारे और मिलकर काम करने की भावना भी विकसित होती है। यह बात भाजपा किसान मोर्चा हरियाणा के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य नवीन सौलधा (बंटी)ने क्षेत्र के गांव डाबोदा कलां, मेहन्दीपुर में 18 से 21 जनवरी तक आयोजित चार दिवसीय ओपन फुटबाल प्रतियोगिता में विजेता टीम के खिलाडिय़ों को सम्मानित करते हुए कही। प्रतियोगिता में पहुुंचे भाजपा नेता नवीन सौलधा का ओपन फुटबाल प्रतियोगिता के आयोजकों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया व पगड़ी बांधकर सम्मान किया।
खिलाडिय़ों से परिचय लेने के उपरांत नवीन सौलधा ने मौके पर मौजूद खेलप्रेमियों व खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि झज्जर जिला व प्रदेश के खिलाड़ी फुटबाल, कुश्ती, कब्बडी, कराटे सहित हर खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके जिले का नाम देश व विश्व में रोशन करने का काम कर रहे है। नवीन सौलधा ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा हरियाणा में खेलों को बढ़ावा देने के लिए ईनाम की राशि बढाने के साथ साथ कई कदम उठाए है जिनका लाभ प्रदेश के खिलाडिय़ों को मिल रहा है। भाजपा देश व प्रदेश में खिलाडिय़ों को सुविधाए उपलब्ध कराने में अग्रणी है। भाजपा सरकार द्वारा राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में हरियाणा प्रदेश की तरफ से खेलते हुए पदक जीतने पर खिलाडिय़ों का पूरा मान सम्मान किया जाता है। नवीन सौलधा (बंटी)ने कहा कि आज खेलों के क्षेत्र में भी रोजगार के नए अवसर बन रहे है, इसलिए युवाओं को शिक्षा के साथ -साथ खेलों में रूची लेते हुए खेल प्रतियोगिताओं में बढ चढकर भाग लेना चाहिए। आयोजकों ने भाजपा नेता नवीन सौलधा(बंटी)को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।
फोटो कैप्शन:-परिचय लेने के उपरांत खिलाडिय़ों के साथ भाजपा नेता नवीन सौलधा उर्फ बंटी।
Comments are closed.