परनाला गांव के खिलाड़ी हिमांशु ने स्टेट बेंच प्रेस में जीता कांस्य पदक
परनाला गांव निवासी खिलाड़ी हिमांशु ने असंध में आयोजित हुई ओपन स्टेट बेंच प्रेस प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल किया है । विजेता खिलाड़ी का बहादुरगढ़ पहुंचने पर खेल प्रेमियों और परिजनों ने जोरदार स्वागत किया।
असंध में 22 जनवरी को ओपन स्टेट बैंक प्रेस एंड आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के सैकड़ों खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बहादुरगढ़ के परनाला गांव में रहने वाले खिलाड़ी हिमांशु ने ओपन स्टेट बेंच प्रेस प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। हिमांशु इससे पहले भी बेंच प्रेस समेत पावर लिफ्टिंग खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुका है। कांस्य पदक जीतने वाला खिलाड़ी हिमांशु 31 जनवरी को भिवानी में नेशनल बैंच प्रेस प्रतियोगिता के लिए ट्रायल देगा। यह प्रतियोगिता 16 मार्च से रांची में आयोजित होने वाली है। हिमांशु ने अपनी जीत का श्रेय कोच अरुण कुमार और दीपक के साथ-साथ अपने माता-पिता को दिया है। असन्ध में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में कोच अरुण कुमार ने बेंच प्रेस चैंपियनशिप में चीफ ऑफिशियल की भूमिका का निर्वहन किया। कोच अरुण कुमार का कहना है कि अलग-अलग तरह के खेलों में भाग लेते रहने से खिलाड़ी में खेल की भावना विकसित होती है और खिलाड़ियों का आत्मविश्वास भी बढ़ता है।
फोटो कैप्शन:- विजेता खिलाड़ी हिमांशु को सम्मानित करते कोच अरुण कुमार और मुख्य अतिथि।
Comments are closed.