पॉलिथीन मुक्त बहादुरगढ़ अभियान
क्लीन एंड ग्रीन एसोसिएशन द्वारा अनेक सामाजिक संस्थान के साथ मिलकर प्रतिदिन पॉलिथीन मुक्त बहादुरगढ़ के तहत अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को शाम 4 बजे वार्ड 13 पार्षद वजीर राठी के साथ मिलकर यह अभियान चलाया गया। अभियान से पहले वीरसावरकर पार्क में हवन यज्ञ करवाया गया जिसमें लोगों से पॉलिथीन न लेने की शपथ दिलवाई गई। फिर बैंक कॉलोनी में घर घर जाकर लोगों को जागरूक किया गया। लोगों को पॉलिथीन से होने वाले नुकसान में बारे में समझाया गया।
इसके अलावा परशुराम सेवा समिति के साथ मिलकर रविवार को वार्ड 1 में अभियान चलाया गया। अभियान में 21 तुलसी के पौधे बांटे गए। लोगों को घर घर जाकर बताया गया कि पॉलिथीन का इस्तेमाल करने से भारी मात्रा में स्वास्थ्य को, पशु पक्षियों को व पर्यावरण को नुकसान होता है। आप पॉलीथीन की जगह जूट के, कागज के या कपड़े के थैले प्रयोग में लाये। नगर परिषद् द्वारा बनवाये गए पम्पलेट लोगों को व दुकानदारों को दिए जा रहे हैं जिसमें लिखा है पॉलिथीन का उपयोग गैरकानूनी है। इसके साथ साथ लोगों स्वच्छ मैप की जानकारी भी दी जा रही है ताकि स्वच्छता सर्वेक्षण में इस बार अपने शहर की रैंकिंग अच्छी आ सके।
इस अभियान में जन चेतना संस्थान, परशुराम सेवा समिति, श्री श्याम बाबा जन सेवा समिति समेत अनेक संस्था बढ़ चढ़ कर प्रतिदिन भाग ले रही हैं।
Comments are closed.