उपायुक्त सोनल गोयल ने बुधवार की सांय गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर अधिकारियों की बैठक ली|

204

उपायुक्त सोनल गोयल ने बुधवार की सांय गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। उपायुक्त ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समारोह का गरिमापूर्ण ढंग से मनाने के लिए अपने-अपने कार्यों का गंभीरता से निष्पादन करें। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की झांकियां प्रदर्शित की जाएगीं। उन्होंने कहा कि विभागाध्यक्ष इस बात पर भी फोकस रखेंगे कि  झांकी विभाग की थीम के मुताबिक अर्थ पूर्ण हो। उपायुक्त ने विभिन्न विभागों को डयुटियां सौंपी।

Comments are closed.