रोहतक लोकसभा क्षेत्र से संासद दीपेन्द्र हुड्डा 26 जनवरी को सुबह 11 बजे शहर के प्रीति गार्डन झज्जर हलके के कार्यकर्ताओ की बैठक करेगें। झज्जर से विधायक गीता भुक्कल ने जानकारी देते हुए बताया कि सांसद हुड्डा हलके के कार्यकर्ताओ से सीधे रूबरू होगें। बैठक में कार्यकर्ताओ से पूर्व मुख्यमंत्री भुपेन्द्र सिंह हुड्डा की सूबे में निकलने वाली रथ यात्रा सहित प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था को लेकर पर भी आंदोलन की रणनिति तैयार की जाएगी। भुक्कल ने कहा कि आज प्रदेश के हालात बेहद खराब है। बेटी बचाओ बेटी पढाओ का नारा देने वाली सरकार आज उसी नारे को बदनाम करने में लगी है। प्रदेश में आए दिन बेटियों से रेप हो रहे और सरकार महोतस्व मनाने में व्यवस्त है। भुक्कल ने कहा कि आज प्रदेश की जनता मौजूदा सरकार से परेशान और हताश हो चुकी है। किसान, मजदूर, व्यापारी के अलावा हर वर्ग मे त्राही त्राही मची हुई है, प्रदेश मे ंकानून व्यवस्था का दिवाला निकल चुका है। आज प्रदेश में ऐसे हालात है कि मानो सरकार नाम की कोई चीज ही नही है। प्रदेश के हालातो को देखते हुए तुरंत प्रभाव से राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए।
Comments are closed.