हरियाणा में लाइब्रेरियन भर्ती में बड़ी लापरवाही:UGC की गाइडलाइन नहीं हो रही फॉलो;

13

हरियाणा

हरियाणा में विश्वविद्यालयों में लाइब्रेरियन भर्ती में बड़ी लापरवाही बरती जा रही है। इन पदों के लिए UGC की गाइड लाइन को फॉलो नहीं किया जा रहा है। लेवल-10 की पोस्ट होने के बाद भी डिप्लोमा होल्डरों को लाइब्रेरियन के पदों पर तैनाती दी जा रही है। यूजीसी के अनुसार पुस्तकालय संवर्ग का पद, योग्यता, वेतन और कद के मामले में शिक्षण कर्मचारियों के बराबर हैं।

1986 सर्विस रूल हो रहा फॉलो

हरियाणा सरकार लाइब्रेरियन के पदों को भरने के लिए 1986 सर्विस रूल को फॉलो कर रही है। जबकि यह पूरी तरह से सरकारी कॉलेजों के लाइब्रेरियन के पद के लिए योग्यता के लिए यूजीसी के मानदंडों की अवहेलना है। पुस्तकालय में सभी पदों के लिए जो मानदंड पिछले 5 दशक पहले निर्धारित किए गए थे, आज भी भर्ती के लिए वही मानदंड निर्धारित हैं, लेकिन इस पर अमल नहीं किया जा रहा है।

Comments are closed.