करनाल में प्राइवेट बस की टक्कर से मौत:रोड क्रॉस करते हुए हादसा
करनाल
हरियाणा के करनाल में नई अनाज मंडी के सामने नेशनल हाईवे पर बस की टक्कर लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक पानी के कैंपर सप्लाई का काम करता था। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस में भिजवा दिया।
मृतक की पहचान बिहार निवासी अनिल के रूप में हुई है। पुलिस बुधवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपेंगी।
सैलरी मिलने के बाद घर जाना था
पानी सप्लाई करने वाले व्यक्ति ने बताया कि अनिल 1 महीने से उसके पास काम कर रहा था। कल उसे सैलरी मिली थी। उसने कहा था कि आज वह अपने घर जाएगा। उसके पास पुलिस का फोन आया कि अनिल की सड़क हादसे में मौत हो गई है। जिसके बाद उसने मौत पर जाकर उसकी शिनाख्त की।
Comments are closed.