रोहतक पुलिस ने लॉरेंस के 3 गुर्गे पकड़े:ट्रक यूनियन ऑफिस में की थी फायरिंग
रोहतक
हरियाणा में रोहतक के IMT स्थित ट्रांसपोर्ट यूनियन ऑफिस में फायरिंग का मामले गैंगस्टर लॉरेंस, गोल्डी बराड़ व मोनू डागर का नाम जुड़ने से हाई प्रोफाइल हो गया है। जिसके चलते पुलिस भी मामले में प्रमुखता से जांच कर रही है। इस गोलीकांड में शामिल लॉरेंस गैंग के 3 गुर्गों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
इससे पहले पुलिस सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल मोनू डागर को भी पंजाब के फरीदकोट जेल से रिमांड पर लेकर आई। आरोपी मोनू डागर ने ट्रांसपोर्ट यूनियन के प्रधान से हिस्सा नहीं देने पर उसके ऑफिस में फायरिंग करवाई। गोलीबारी में 2 लोग घायल हुए थे। मोनू डागर ने कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए।
गोल्डी बराड़ ने करवाए थे हथियार उपलब्ध
पुलिस पूछताछ में मोनू डागर ने बताया कि गोलीकांड में इस्तेमाल किए गए हथियार कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ ने उपलब्ध करवाए थे। पुलिस ने उन हथियारों को भी बरामद कर लिया है। उन्हीं हथियारों से उन्होंने ट्रांसपोर्ट यूनियन ऑफिस पर फायरिंग की थी।
Comments are closed.