पानीपत में कर्मचारी ने चुराया मालिक का फोन:खाते से निकाले एक लाख, कॉल पर बोला- मां बीमार है

6

पानीपत 

हरियाणा के पानीपत शहर में ऊझा गेट के पास एक केबल नेटवर्क ऑफिस से मालिक का कर्मचारी मोबाइल चोरी कर फरार हो गया। इतना ही नहीं, कर्मचारी ने गूगल पे के माध्यम से 1 लाख रुपए मालिक के खाते से निकाल लिए। मालिक ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

चांदनीबाग थाना पुलिस को दी शिकायत में राकेश ने बताया कि वह गांव उग्राखेड़ी का रहने वाला है। उसका ऊझा गेट के पास केबल नेटवर्क का ऑफिस है। 5 फरवरी की रात को वह अपने कार्यालय में ही सोया था। साथ में काम करने वाला दीपक भी वहीं सो गया था।

CCTV की रिकॉर्डिंग बंद की
जिससे पूछा कि वह फोन क्यों उठा कर ले गया है। उसने कहा कि वह जल्दबाजी में फोन ले गया। उसकी मां बीमार है, वह मां को लेकर खानपुर मेडिकल कॉलेज ले कर जा रहा है। दोपहर 12 बजे दीपक से बात होती रही, इसके बाद उसने फोन स्विच ऑफ कर दिया।

Comments are closed.