नारनौल में 2 साल का बच्चा गायब:मां ने दूध पिलाकर कमरे में सुलाया था
नारनौल
हरियाणा के नारनौल में थाना सदर के अंतर्गत आने वाले गांव सुराणा से एक 2 साल का बच्चा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। रातभर परिजन उसकी तलाश में लगे रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बच्चा घर में एक कमरे में सो रहा था। दादी 15-20 मिनट के लिए घर से बाहर गई थी, लौटी तो पोता घर पर नहीं मिला। बच्चा नहीं मिलने पर मंगलवार सुबह परिजनों ने नेशनल हाईवे नंबर 11 पर जाम लगा दिया। पुलिस भी छानबीन कर रही है।
कमरे में सो रहा था बच्चा
सुराणा गांव के दयाराम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह खेती-बाड़ी का कार्य करता है। उसके लड़के पंकज का 2 साल का बेटा है। बच्चे का नाम उन्होंने प्रति रखा हुआ है। बच्चे की मां दिपेश ने सोमवार दोपहर बाद बेटे को दूध पिलाकर अंदर कमरे में सुला दिया था। उस दौरान बच्चे की दादी दूसरे कमरे में थी।
Comments are closed.