रेवाड़ी में युवक की चाकू से उंगली काटी:सिर पर भी किए ताबड़तोड़ वार
रेवाड़ी
हरियाणा में रेवाड़ी शहर के पॉश इलाके मॉडल टाउन में तेजधार हथियार से लैस युवकों ने एक युवक पर हमला कर दिया। हमलावरों ने चाकू से युवक की उंगली काट दी। इतना ही नहीं, उसके सिर पर भी कई वार किए। घायल को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी शहर के साथ लगते नया गांव जाटोवाला निवासी हेमंत शहर की ब्रास मार्केट में HDB फिटनेस सेंटर पर काम करता है। सोमवार शाम किसी काम से मॉडल टाउन में गया था। वह बाल भवन के बाहर खड़ा हुआ था। तभी बाइकों पर सवार होकर आए युवकों ने उसे सड़क पर ही दबोच लिया।
चाकू से काट दी उंगली
हमलावरों में जीता नाम का एक युवक भी था। जीता को हेमंत पहले से जानता है। हमलावरों ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए और उसकी एक उंगली काट दी। इतना ही नहीं, आरोपियों ने उसके सिर पर कई वार किए, जिससे वह सड़क पर लहूलुहान होकर गिर गया। जिस जगह वारदात हुई, वह काफी भीड़भाड़ वाला इलाका है।
Comments are closed.