नगर निगम चुनाव को लेकर JJP एक्टिव:गुरुग्राम-मानेसर में प्रत्याशियों की तलाश के लिए 2 कमेटी बनाई,

7

चंडीगढ़

हरियाणा नगर निगम चुनाव को लेकर गठबंधन की सहयोगी BJP से अलग JJP ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। JJP गुरुग्राम और मानेसर नगर निगम चुनाव को लेकर विजयी प्रत्याशियों की तलाश में है। इसके लिए पार्टी की ओर से 2 कमेटियां बनाई गई हैं, जो ग्राउंड में जाकर संभावित प्रत्याशियों की तलाश करेंगी। इसके बाद 10 दिन में रिपोर्ट बनाकर डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला को सौंपेंगी।

चुनावी कमेटी में 11 सदस्य
पार्टी द्वारा गुरुग्राम नगर निगम की चुनावी कमेटी में 11 सदस्यों को शामिल किया गया है। इसमें वरिष्ठ नेता डॉ केसी बांगड़, अनंतराम तंवर, पूर्व विधायक पदम सिंह दहिया, चेयरमैन सुमित राणा, पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद, चेयरपर्सन कमलेश सैनी, दलबीर धनखड़, जिला प्रधान ऋषि राज राणा, बृज शर्मा, अशोक शेरवाल, उपेंद्र कादियान को शामिल किया गया है।

Comments are closed.