गुरुग्राम में दंपति से 3.77 लाख की ठगी:OLX पर पुराने फर्नीचर की ऐड देख मिलाया फोन
गुरुग्राम
हरियाणा के गुरुग्राम स्थित सुशांत लोक में रहने वाले एक दंपति के साथ 3 लाख 77 हजार 777 रुपए की ठगी हो गई। शातिरों ने OLX पर पुराना फर्नीचर संबंधित एड डाली हुई थी, जिसके बाद संपर्क करने पर उनका खाता साफ कर दिया। गुरुग्राम साइबर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम के हाई प्रोफाइल इलाके सुशांत लोक स्थित श्री कृष्ण एनक्लेव सोसाइटी में रहने वाले भूपेंद्र ने बताया कि 1 फरवरी को उसकी पत्नी अपराजिता ने OLX पर पुराने फर्नीचर बिक्री संबंधित ऐड देखी थी। जिसके बाद एड पर लिखे नंबरों पर संपर्क किया। इसके साथ ही आरोपी ने उनके पास फर्नीचर से संबंधित फोटो भेज दी।
दोनों के बीच सौदा तय होने पर ठगी
अपराजिता को फर्नीचर पंसद आ गया। इसकी एवज में शातिर ठग ने 30 हजार रुपए एडवांस मांगे और उन्हें एक क्यूआर कोड भेज दिया। जिसे स्कैन करने के बाद उनके खाते से पैसे कटने शुरू हो गए। कई बार में उनके खाते से 3 लाख 77 हजार 777 रुपए कट गए। अलग-अलग खातों से इतनी मोटी रकम कटने के बाद अपराजिता ने अपने पति भूपेंद्र को इसकी जानकारी दी।
Comments are closed.