जींद में महिला की अश्लील फोटो खींची:इंस्टाग्राम पर अपलोड कर किए गंदे कमेंट

7

जींद

हरियाणा के जींद में एक व्यक्ति ने महिला की अश्लील फोटो खींचकर इंस्टाग्राम पर डाल दी। साथ ही गंदे कमेंट करते हुए उसे पति को जाने से मारने की धमकी दी। महिला ने व्यक्ति की प्रताड़ना से तंग आकर महिला थाना पुलिस ने न्याय की गुहार लगाई है।

महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी जान-पहचान खरखोदा तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव सिसाना निवासी दुलार उर्फ कालू के साथ है। दुलार सिंह ने धोखे से उसकी अश्लील फोटो खींची हुई थी। इन फोटो को दुलार सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। साथ ही उन पर गंदे कमेंट किए गए। जिससे उसे काफी मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी।

समझाने पर भी नहीं माना आरोपी
यही नहीं, दुलार सिंह ने उसके पति को भी मारने की धमकी दी। दुलार सिंह उसे पिछले कई माल से लगातार परेशान करता आ रहा है। मामले को लेकर उसने अपने परिजनों को भी बताया, जिन्होंने दुलार सिंह को समझाने की कोशिश की, लेकिन दुलार सिंह नहीं माना। उसने इंस्टाग्राम पर अश्लील फोटो अपलोड कर उसकी इमेज को खराब किया है। इससे उसे काफी शर्मसार होना पड़ा

Comments are closed.