स्वाइन फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क, खुलेंगे छह हेल्थ वेलनेस सेंटर
कैथल
भिवानी व फतेहाबाद में स्वाइन फ्लू के केस सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। खांसी, जुकाम व बुखार से पीड़ित मरीजों पर नजर रखी जा रही है और सैंपलिंग भी शुरू की गई है। अस्पताल में अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। इसके लिए डा. राकेश मित्तल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। अस्पताल के मुख्यद्वार पर बनाई गई फ्लू कार्नर ओपीडी में खांसी, जुकाम व बुखार से पीड़ितों की जांच की जा रही हैसंदिग्ध केस मिलने के बाद सैंपल लिए जा रहे हैं। बता दें कि पिछले करीब तीन सालों से जिले में स्वाइन फ्लू का कोई केस सामने नहीं आया है। विभाग की तरफ से स्वाइन फ्लू से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। स्वाइन फ्लू के लक्षण, सावधानियों के बारे में लोगों को बताया जा रहा है। आशा वर्कर व हेल्थ वर्करों के सहयोग से डोर-टू-डोर जाकर लोगों को जानकारी भी दी जा रही है।
Comments are closed.