मारपीट कर घायल करने पर कई लोग नामजद,

7

 शाहाबाद 

शाहाबाद पुलिस ने मारपीट कर घायल करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में अनेक लोगों को नामजद किया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव रावा निवासी निर्मल सिंह ने बताया कि वह भेड़ बकरी पालन का कारोबार करता है। बीते दिन वह अपनी 125 भेड़ व बच्चों को रावी कालोनी के पास चरा रहा था। दोपहर के समय मंसूरपुर निवासी अमरीक व उसका बेटा, टोनी, महिंद्र, मोहन और उसका बेटा आए तथा अपनी भेड़ों के झुंड को उसकी भेड़ों के पास चराने लगे व जबरदस्ती अपनी भेड़ों को उसकी भेड़ों में मिलाने लगे।शिकायतकर्ता के विरोध करने पर अमरीक कहने लगा कि चुपचाप खड़ा रह नहीं तो जान से मार देंगे और भेड़ें ले जाएंगे। इस पर उसने अपने भाई भजन को सारी बात बताई और मदद के लिए आने को कहा। जब उसका भाई मौके पर पहुंचा तो वह अपनी भेड़ों को लेने के लिए आगे बढ़ा तो मोहन ने उसे ललकारा। इसी बीच सभी आरोपितों ने उन पर लाठियों से हमला कर दिया। इससे वह बेहोश होकर गिर गया।

Comments are closed.