डिच ड्रेन से फैल रहीं बीमारियां, बेसहारा पशु पानी पीने से हो रहे प्रभावित
रादौर:
वर्षों पहले पश्चिमी यमुना नहर के साथ साथ कैमिकल युक्त पानी की निकासी के लिए बनाई गई डिच ड्रेन अब पास लगते गांवों के किसानों व ग्रामीणों के लिए परेशानी का कारण बन चुकी है। लोगों का कहना है कि डिच ड्रेन क्षेत्र में न केवल बीमारियां फैल रही हैं बल्कि किसानों की फसलें भी प्रभावित हो रही है।
इतना ही नहीं इसके आसपास घूमने वाले बेसहारा पशु व जंगली जीव भी जब इस पानी को पीते है तो वह भी प्रभावित हो रहे हैं। क्षेत्र के लोगों की मांग है कि इस ड्रेन को या तो बंद करवाया जाए या फिर इसे अंडर ग्राउंड करवाकर उनकी समस्या का समाधान करवाया जाए।
इस तरह बढ़ रही परेशानी
पूर्व सरपंच रामलाल, सतपाल, अमरदीप, बलजीत, मनीत व हरि सिंह ने बताया कि वर्षों पहले कैमिकल युक्त पानी की निकासी के लिए इस डिच ड्रेन को खोदा गया था। ताकि गंदा पानी नहर में न जाए। उस समय ग्रामीणों ने इसके कच्चा होने पर विरोध भी किया गया था लेकिन उस समय ग्रामीणों का कहा गया था कि कुछ समय बाद इसका स्थाई प्रबंध करवा दिया जाएगा ताकि लोगों को परेशानी न हो। लेकिन आज तक इसका कोई समाधान नहीं हुआ।
Comments are closed.