Sonipat: खेलकूद विद्यालय परिसर में शरारती तत्वों ने मचाया उत्पात, बैंक, डाकखाने के ताले चटकाए, तोड़फोड़
सोनीपत में राई के मोतीलाल नेहरू खेलकूद विद्यालय परिसर में शुक्रवार रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। चोरों ने भारतीय स्टेट बैंक के शाखा कार्यालय, डाकखाना कार्यालय व पीडब्ल्यूडी कार्यालय के ताले चटकाए और तोड़फोड़ की। हालांकि, तीनों जगह से सामान या नकदी चोरी नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि शरारती तत्वों ने तोड़फोड़ की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
राई स्थित मोतीलाल नेहरू खेलकूद स्कूल में एसबीआई शाखा के मैनेजर दीपक ने बताया कि सुबह जब वह और उनका स्टाफ बैंक पहुंचे तो बैंक के शटर के ताले टूटे हुए मिले। दरवाजे का शीशा भी टूटा हुआ मिला। भीतर जांच की तो पाया कि बैंक के सभी कागजात व नकदी सुरक्षित थे। वहीं, कुछ ही दूरी पर डाकखाना के सब पोस्टमास्टर राजीव कुमार ने बताया कि सुबह पौने 9 बजे जब वे कार्यालय में पहुंचे तो मुख्य काउंटर के कुंडे टूटे मिले, हालांकि, कागजात व अन्य सामान पूरी तरह से सुरक्षित था। पुलिस को शिकायत दे दी गई है। इसके अलावा स्कूल में पीडब्ल्यूडी कार्यालय के दरवाजे की कुंडी भी टूटी मिली है। राई थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Comments are closed.