Mahendragarh: तीन दिन पहले घर से लापता हुए तीन छात्र दिल्ली के मीना बाजार में मिले, ऐसे लगा सुराग

5

महेंद्रगढ़ के गांव मोड़ी, भोजावास और गोमली से गायब हुए तीन छात्रों को पुलिस एवं परिजनों ने तीन दिन बाद दिल्ली के मीना बाजार स्थित एक होटल से खोज निकाला। शनिवार को पुलिस ने तीनों बच्चों को सकुशल परिजनों को सौंप दिया।

गांव गोमली निवासी सुधीर, रोहित निवासी मोड़ी व दीपांशु निवासी भोजावास तीनों बुधवार सुबह सात बजे स्कूल के लिए घर से निकले थे। तीन छात्र रावमावि भोजावास में कक्षा 12वीं में पढ़ाई कर रहे थे। लेकिन देर शाम तक घर नहीं पहुंचे। गुरुवार को परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस एवं परिजनों ने तलाश आरंभ कर दी थी। इनमें से दो विद्यार्थियों ने पत्र लिखकर परिजनों को उनकी तलाश करने का प्रयास न करने की बात लिखी थी। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। छात्र दीपांशु ने अपनी बुआ के लड़के को इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजकर दिल्ली बुलाया। इसके बाद उसकी बुआ के लड़के ने परिजनों को बताया। पुलिस एवं परिजन पहुंचकर तीनों के साथ लेकर कनीना थाना पहुंचे।

दिल्ली के मीना बाजार स्थित एक होटल में ठहरे थे तीनों 
बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे घर से घूमने के लिए निकले थे। इस दौरान दीपांशु ने अपनी बुआ के लड़के को इंस्टाग्राम पर मैसेज कर वहां बुलाया था। इसके बाद उसकी बुआ के लड़के ने यह बात परिजनों को बताई और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने परिजनों के साथ जाकर तीनों को कनीना थाना पहुंचाया। पुलिस ने आवश्यक प्रक्रिया पूरी करके बच्चों को परिजनों के हवाले कर दिया।

Comments are closed.