Ambala: जनता दरबार में पानीपत के लोगों की अनिल विज से गुहार-हमारे शहर को ट्रैफिक कांस्टेबल सिंघम की दरकार

8

अंबाला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने जनता दरबार लगाया। जिसमें विभिन्न जिलों से हजारों शिकायतकर्ता पहुंचे। जनता दरबार में पानीपत से कई लोग आए, जिन्होंने मांग की कि ट्रैफिक कांस्टेबल आशीष कुमार उर्फ सिंघम को पानीपत में ही तैनात किया जाए। उनकी बदली से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है। इस पर गृहमंत्री ने कहा मैं देखता हूं।

जनता दरबार में कुरक्षेत्र से एसआई जयपाल आए। उन्होंने बताया कि एक निजी अस्पताल की लापरवाही से उनकी पत्नी की जान चली गई। इस मामले में नेगलिजेन्स बोर्ड ने भी कोई कार्रवाई नहीं की। इस पर गृहमंत्री अनिल विज ने मामले की रोहतक पीजीआई के एक्सपर्ट से जांच कराने के निर्देश दिए हैं। गृहमंत्री ने कहा मैं पीड़ितों की सुनने वाला हूं। जिसकी कोई नहीं सुनता उसकी मैं सुनूंगा।

पति ने मारपीट की, न्याय दिलाएं
पलवल से आई महिला ने पति द्वारा मारपीट करने की शिकायत रखी। इस मामले में पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही। इस पर विज ने कार्रवाई के निर्देश दिए।होमगार्ड कर्मी ने बताया दर्द
होमगार्ड कर्मी ने बताया कि कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां होमगार्ड नहीं है। होमगार्डों की भर्ती हो। उन्हें सेवानिवृत्ति के बाद खाली हाथ न जाना पड़े। 3000 होमगार्डों की जल्द से जल्द भर्ती हो।

नारायणगढ़ में पुलिसकर्मी पर पैसे मांगने का लगाया आरोप
नारायणगढ़ में एक व्यक्ति ने पुलिस पर केस के नाम पर रुपये मांगने का आरोप लगाया। इस पर गृहमंत्री ने नारायणगढ़ डीएसपी को बुलाया। उन्होंने कहा कि कार्रवाई कर देंगे। इस पर गृहमंत्री ने जांच किसी और पुलिस अधिकारी करने के निर्देश दिए। गृहमंत्री ने कहा कि अगर शिकायत गलत निकले तो कार्रवाई भी करें।

हुड्डा को तो हमने खत्म कर दिया
जनता दरबार में एक शिकायतकर्ता ने गलती से एचएसवीपी विभाग को हुड्डा बोल दिया, इस पर गृहमंत्री अनिल विज ने चुटकी लेते हुए कहा कि एचएसवीपी बोलिए हुड्डा को तो हमने खत्म कर दिया। ये बात गृहमंत्री ने तीन बार दोहराई।

Comments are closed.